Tuesday, 29 May 2018

ब्राह्मण के धर्म से दूर होने पर क्या होगा

चिन्ता मत करो हिन्दुओं💆 !

आपके स्वनामधन्य कथित  धर्माचार्य   मौन इसलिये  हैं क्योंकि वे 👉 राजनीतिक कठपुतलियॉ👈  मात्र  हैं ।    धर्म बोले तो बिजनेस !✔️   वो उनका परिश्रम है । आज की यही परिभाषा है , समझे क्या !

.............और बिजनेस में  एक कुशल व्यापारी तभी बोलता है जब 👉 उसे अपना कोई घाटा 👈  दीखता है !

................तुम स्वयं ही सोये थे ,  तो उन्होंने  तुम्हारे घोड़े बेचने ही  थे । 👏 अब यहॉ अपने  उस व्यस्त जीवन का  बहुमूल्य समय निकालकर फेसबुक पर  शोर मचाने  से क्या होगा, जिसमें  तुम धर्मसेवा को पहले ही बहुत दूर छोड़ आये हो  ?🙏

..............आपको शान्ति तो चाहिये थी पर त्याग नहीं , पर आप बहुत भारी  भूल कर गये क्योंकि  👉 त्याग👈  ही शान्ति का मार्ग था ।☝️

इसलिये ब्राह्मण को अपना  जीवन कभी धर्म से दूर रखने की भूल नहीं करनी चाहिये ,🙏 क्योंकि वो जन्मजात धर्म की ही शाश्वत मूर्ति होता  है ,🙏  ..............मिट्टी  छूटती है  तो नाश घड़े का ही होता है ।☝️👈👈👈

।। जय श्री  राम ।।

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...