प्रश्न: - प्रज्ञान शर्मा to Brahman shudra ko apmanit kyun karte hai, Maine kabhi kisi shudra ko kisi brahman ko apmanit karte na dekha na suna.. uski jati ke naam p
उत्तर :- ये सब का मूल कारण देश की डिवाइड एण्ड रूल वाली कुटिल राजनीति है ।
ऐसानहींहै कि केवल कुछेक ब्राह्मण ही शूद्र का अपमान करते हैं , अपितु कुछेक शूद्र भी हैं जो ब्राह्मण का अपमान करते हैं , ये सब का कारण कईं बार तो धर्म को न जानना होता है , कईं बार सामने वाले के किये अपमान का बदला होता है ।
जिस प्रकार देश के संविधान में अपराध करने की मनाही है , और अपराध करने वाले के लिये सजा का भी प्रावधान है । फिर भी समाज में अपराध तो होता ही है ।
इसी प्रकार शास्त्र में ब्राह्मण व शूद्र का प्रेमभाव का विधानहै , फिर भी कोई नास्तिक मानसिकता का व्यक्ति शास्त्र के विधान को तोड़ता है तो ये दोष तो उसका व्यक्तिगत है !
No comments:
Post a Comment