Monday, 8 January 2018

विवाह में चार परिक्रमा ही शास्त्र सम्मत है |

#शंका - विवाह में परिक्रमा तीन, चार, या सात करनी चाहिए ?

#समाधान - विवाह में चार परिक्रमा ही शास्त्र सम्मत है | पारस्कर गृह्यसूत्र १/७ क० के अनुसार तीन और इसपर  हरिहरभाष्य के  अनुसार - #ततः #समाचारात्तूष्णीं_चतुर्थं_परिक्रमणं_वधूवरौ_कुरुतः |

इस प्रकार चौथी परिक्रमा में सदाचार ही प्रमाण हैं |

#पूर्वपक्ष : - श्रीमद्वालमीकीय रामायण बालकाण्ड 73/39 में  तीन परिक्रमा का उल्लेख है | यथा :-

#ईदृशे_वर्तमाने_तु_तूर्योद्घुष्टनिनादिते | #त्रिरग्निं_ते_परिक्रम्य_ऊहुर्भार्या_महौजस: || इति

क्योंकि शास्त्रीय नियम है कि स्मृतिविरुद्ध सदाचार  अमान्य होता है | चौथा परिक्रमण सदाचार उक्त वाल्मीकि रामायण की स्मृति के विरुद्ध होने से अप्रमाणिक है | अत: तीन ही परिक्रमण शास्त्र सम्मत है |

#उत्तरपक्ष : - त्रिरग्निं.....आदि वाल्मीकि रामायण की स्मृति विधिवाक्य नहीं है | रामादि ने जो परिक्रमा की वो तत्सदाचारानुकूल है, बस इतना ही वहॉ समझना चाहिये |

मात्र ये कहना कि पारस्कर ने विधान नहीं किया - इससे निषेध सिद्ध नही हुआ | अपि च विवाह में ग्राम्य वचन भी प्रमाण होने से #चार_परिक्रमा ही शास्त्र सम्मत है | अत: गदाधरादि प्राचीन मनीषि  भाष्यकार पूर्णतः ठीक हैं ।

#विशेष :- हमें यह भी ध्यान रखना चाहिये कि जब चार फेरे आचारबल से सिद्ध होते हैं तो  सात फेरे क्यों नहीं , ये बात और है कि आचारधर्म में लोप आने से  केवल नकलमात्र ही आजकल अधिक व्याप्त है ।   अपने अपने कुलादि के अनुसार आचार की भारत में समृद्ध परम्परा रही है ।

जय श्री राम

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...