Friday, 24 November 2017

भेदवादियों की चिकित्सा

#भेदवादियों_के_अज्ञान_की_चिकित्सा -

#आक्षेप - जीव का बन्धन प्रत्यक्ष सिद्ध है , इसलिये जीव को  नित्यमुक्त  ब्रह्म नहीं माना जा सकता ।

#समाधान -प्रत्यक्ष होने के कारण  ही  बन्धन की सत्यता नहीं बतलाई जा सकती , प्रत्यक्षता  तो सत्य और असत्य दोनों ही प्रकार की वस्तुओं में समान रूप से देखी जाती है । ☝️

शास्त्रविधि और कारणदृष्टि  के बल पर जीव के  बन्धन की सत्यता का बाध  हो जाता है ।  इस तथ्य के सन्दर्भ में अनगिनत  श्रुतियॉ  प्रमाण हैं ।

।। जय श्री  राम ।।

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...