Thursday, 30 November 2017

पूजा का प्रकार

पूजा के पाँच प्रकार-
#अभिगमन_उपादान_योग_स्वाध्याय_और_इज्या।

#अभिगमन-देवताओं के स्थान को साफ़ करना लीपना निर्माल्य हटाना ।

#उपादान-  गंध पुष्प आदि पूजा-सामग्री संग्रह करना।

#योग-  इष्टदेव की आत्मरूप से भावना करना।

#स्वाध्याय-  मन्त्रार्थ-अनुसन्धान करते हुए जप करना सूक्त स्तोत्र आदिका पाठ करना गुण नाम लीला आदि का कीर्तन करना और वेदान्तशास्त्र आदि का अभ्यास करना।

#इज्या-उपचारों द्वारा अपने इष्टदेव की पूजा करना।

ये पांच प्रकार की पूजा क्रमशः-सार्ष्टि,सामीप्य,सालोक्य,सायुज्य और सामीप्य-मुक्ति देने वाली हैं।

विस्तृत जानकारी के लिए हमें योग्य आचार्य जी का शरण-ग्रहण कर लेना चाहिए और उनके निर्देशानुसार आराधना करनी चाहिए।

||जय श्री राम||

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...