जैसे #दूध दुकान में थैलियों में मिल रहा है |
ठीक ऐसे ही #ज्ञान भी तथाकथित झोलाछाप स्वघोषित गुरूयों से मिल रहा है | या स्वयं जहां तहां से पुस्तक लेकर कुछ यत्न करता है | 😊
जो दुकानदार से दूध व ज्ञान मिलेगा वह मिलावटी ही मिलेगा | 👍
क्षीर में नीर नीर में क्षीर है या नहीं ? इसका निर्णय तो नीर क्षीर विवेकी ही कर सकता है | 👍
भला कहां विशुद्ध विप्र तो कहां झोला छाप |
शुद्ध दूध तो घर में पालित गौ माता से ही मिलना है| 👍
और ज्ञान भी तो विप्र से ही मिलना है |
#सर्वेषामेव_वर्णानां_ब्राह्मणो_परमो_गुरू: |
पूज्य को अपूज्य व अपूज्य को पूज्य न करो !
तुम्हें क्या चाहिए मिलावटी या शुद्ध ? इसका निर्णय तुम पर छोडता हूं |
साभार :- यज्ञ दत्तः जी ।।
No comments:
Post a Comment