Saturday, 2 September 2017

श्रद्धा का महत्व

पूर्वाग्रह रहित व तटस्थभाव से ही हमारा वक्तव्य आपको समझ आ सकता है | 👍

                       अन्यथा, अन्यथा ही समझोगे ! 😊

कभी कभी ज्येष्ठों का कथन समझ न आए तो #श्रद्धा से पालन करना चाहिए | कालान्तर में स्वयं समझ जाओगे !

यथा - पिता जी कहते रहते है कि अभी उचित काल है मन्त्रों को कण्ठस्थ करो! अभी जो छप गया सो छप गया | मेरी अवस्था में नहीं कर पाओगे !

श्रद्धा का होना अत्यन्त आवश्यक है | अत: भगवान् कहतें है -

#श्रद्धावान्_लभते_ज्ञानं

हर जगह तर्क भी नहीं चलता | 

जय श्री राम

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...