हिन्दू धर्म है अहिंसा धर्म ----
ये कुछ लोगों ने दुष्प्रचार फैलाया है कि हिन्दू धर्म में पशु हिंसा को धर्म कहा गया है , जबकि ये सत्य नहीं है ।
हिन्दू धर्म में बलि अहिंसा ही है क्योंकि हिन्दू धर्म में बलि करने की शर्त ये है कि पशु को पीड़ा ही न हो , और पशु को पशु तो क्या , मनुष्य से भी उत्कृष्ट देह मिल जाये । तब ऐसी बलि करो अन्यथा नहीं ।
ऐसा होना पहले तो लोकसामान्य से असम्भव है , क्योंकि अलौकिक वेदमन्त्रों की ऐसी अति गहन ज्ञान- विज्ञान -विद्या आज लुप्तप्राय है ।
यदि कदाचित् सम्भव हो भी गया तो हिंसा की कोटि में ही न आया , अपितु ये तो बहुत बड़ा पुण्य कार्य हुआ ।
अतः हिन्दू धर्म विशुद्ध अहिंसावादी धर्म है ।
अब कोई ये मानक पूरे न करके बलि के नाम पर पशुओं का वध करता है तो , वो उसका व्यक्तिगत कार्य है न कि धार्मिक ।
।। जय श्री राम ।।
No comments:
Post a Comment