Wednesday, 9 January 2019

धर्म की गम्भीरता

प्रिय मित्रों !

दूसरा जन्म वैसे ही होता है , जैसे ये जन्म हुआ है । दूसरा जन्म कैसा होगा, लोग सोचते हैं । ऐसा ही होगा जैसा अभी लग रहा है आपको कि हम जन्मे हैं ।

इस जन्म का होना ही प्रमाण है कि आपका जन्म होता है ।
आप की मृत्यु होना ही इस बात का प्रमाण है कि आप मरते भी हो !

आप जन्म भी लेते हो , आप मरते भी हो !

कभी खेतों में जा के देखा करो  ध्यान से ;
बीज फलित हो के धान बनता है , धान  पक के बीज - ये ही प्रकृति है ।

इतनी सी बात भी अनुभूत हो जायेगी आपको तो   धर्म की गम्भीरता अनुभव होगी ।

।। जय श्री राम ।।

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...