Sunday, 3 September 2017

उच्च कुलीन विशुद्ध ब्राह्मण का महत्व

प्रश्न - वेद-शास्त्रों के धर्म विषयक गोपनीय तत्त्वों  को किससे श्रवण करना  चाहिये ?

उत्तर -  इस प्रसंग में श्रीमहाभारत के उद्योगपर्व के   सनत्सुजातपर्व के इकतालीसवें अध्‍याय  में श्री सनत्सुजात की प्रार्थनाविषयक प्रकरण  में श्री विदुर जी बहुत सुन्दर तथ्य  कहते हैं ,  धर्म के जिज्ञासुओं को इस पर ध्यान देना चाहिये ।
धृतराष्‍ट्र ने  पूछा कि  हे  विदुर ! क्या तुम उस तत्त्व को नहीं जानते, जिसे अब पुन: सनातन ॠषि मुझे बतावेंगे? यदि तुम्हारी बुद्धि कुछ भी काम देती हो तो तुम्हीं मुझे उपदेश करो।

तो तब श्री विदुर बोले- राजन्! मेरा जन्म शूद्रा स्त्री के गर्भ से हुआ है, अत: (मेरा अधिकार न होने से) इसके अतिरिक्त और कोई उपदेश देने का मैं साहस नहीं कर सकता, किन्तु कुमार सनत्सुजात की बुद्धि सनातन है, मैं उसे जानता हूं। #ब्राह्मणयोनि में जिसका जन्म हुआ है, वह यदि गोपनीय तत्त्व का प्रतिपादन कर दे तो देवताओं की निन्दा का पात्र नहीं बनता। इसी कारण मैं आपको ऐसा कह रहा हूं ।

श्री वैशम्पायनजी कहते हैं-  हे राजन् ! तदनन्तर विदुरजी ने उत्तम व्र‍तवाले उन सनातन ॠषि का स्मरण किया। उन्होंने भी यह जानकर कि विदुर मेरा स्मरण कर रहे हैं, प्रत्यक्ष दर्शन दिया ।

फलतः केवल उच्च कुलीन विशुद्ध ब्राह्मण ही  धर्म के गूढ़ रहस्यों के प्रतिपादन का अधिकारी होता है । वह जब धर्म का मर्म प्रतिपादन करता है , तब  समस्त  देवता प्रसन्न होते हैं ।  अधिकारी से सुना गया धर्मज्ञान ही  श्रोता को उसकी  सफलता के सर्वोच्च शिखर पर प्रतिष्ठित  कराता है ।

#आचार्याद्धैव_विद्या_विदिता_साधिष्ठं_प्रापतीति ।।
(छान्दोग्योपनिषद ४|९|३ )

।। जय श्री राम ।।

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...