Monday, 9 April 2018

गांऐ अवध्य है

सिद्धान्त हमने कह दिया है।  इसके उपरान्त भी आपको  सन्देह है , अतः आप इस विषय पर विचार करें -

अघ्न्या इति गवां नाम क एता हन्तुमर्हति ।
महच्चकाराकुशलं वृषं गां वाssलभेत् तु यः ।।

गौओं को अघ्न्या (अवध्य) वेद में कहा गया है,फिर कौन उन्हें मारने का विचार करेगा? जो पुरुष गाय और बैलों को मारता है, वह महान पाप करता है।

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...