Thursday, 14 September 2017

वेदाधिकार किसे है ?

अधिकार किसको हैं ? अथर्व - १९/७१/०१ -- > #स्तुता_मया_वरदा_वेदमाता !
#प्रचोदयन्तां_पावमानी_द्विजानाम् ||

"द्विजानाम्" शब्द से जिनका उपनयन हुआ हो वह ब्रा०क्ष० और वैश्य के ही उपनयन होतें हैं "शूद्र" तो केवल एक-जाति हैं वह द्विज नहीं.. आज वर्तमान में ब्राह्मणों के ही समयपर जनेऊ-संस्कार नहीं होतें तो भला अन्येतरों तो बहुधा अनुपनीतों ही होतें हैं... इस तरह सभी अनुपनीतों को वेदाधिकार नहीं हैं --- " निगम कल्पतरोर्गलित - भागवत"--- "स्त्री शूद्र द्विजबन्धूनां त्रयी न श्रुतिगोचराः || (द्विजबन्धु = ब्रा०+शूद्रा का पुत्र, क्षत्रिय +शूद्रा का पुत्र, वैश्य +शूद्रा का पुत्र) को भी अधिकार नहीं..

No comments:

Post a Comment

ज्ञ वर्ण का उच्चारण

'ज्ञ' वर्ण के उच्चारण पर शास्त्रीय दृष्टि- संस्कृत भाषा मेँ उच्चारण की शुद्धता का अत्यधिक महत्त्व है। शिक्षा व व्याकरण के ग्रंथोँ म...